दुनिया के जाने माने और प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए अब खिलाड़ियों का नोमिनेशन सामने आने लगा है. हाल ही में सबसे पसंदीदा कैटेगरी यानी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द इयर के लिए अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कुछ नाम शॉर्ट लिस्ट किये हैं. यह नाम सामने आने के साथ ही सभी की जुबान पर आ गए. वहीं इस नोमिनेशन में एक नाम भारतीय खिलाड़ी का भी है.
हाल ही में बीते दिन आईसीसी की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नामित खिलाड़ियों का ऐलान किया गया. इस लिस्ट में दुनियाभर के 4 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इसमें आईसीसी मेन्स पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जरूरी भूमिका निभाने वाले गैंदबाज अर्शदीप को भी जगह दी गई है, वहीं पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आजम , ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और जिम्बाब्वे के ऑल राउंडर सिकंदर रजा नाम शामिल है.
अर्शदीप सिंह
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल फोर्मेट में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रहे हैं. अपनी तेज गैंदबाजी से वो हमेशा ही प्रतिद्वंद्वी टीम के छक्के छुड़ा चुके हैं. साल 2024 में कुल 18 टी20 मैच खेले और 36 विकेट लिए हैं. वहीं विश्व कप में उनकी शानदार परफॉरमेंस भी जीत का एक जरूरी कारण रही है.
ट्रैविस हेड
ऑस्ट्रेलिया की टीम के जाने माने बल्लेबाज ट्रैविस हेड भी इस लिस्ट में शामिल हैं. साल 2024 में टी20 फॉर्मेट में उन्होंने अपनी काबीलियत दिखाई. इस साल उन्होंने कुल 15 टी 20 मैच खेलते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में 539 रन बनाए. वहीं इस साल वो वर्ल्ड कप में धूंआधार रफ्तार से 255 रन और तीसरे नंबर के इतना स्कोर करने वाले खिलाड़ी रहे.
सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे टीम से आने वाले सिकंदर रजा एक ऑलराउंडर क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं. इस साल उन्होंने 24 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 573 रन बनाए हैं. वहीं साथ ही साथ गैंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा. अच्छी गैंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने इस साल 24 विकेट लिए.
बाबर आजम
आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर की रेस में पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम भी शामिल है. इस साल अपनी टीम के उन्होंने कुल 24 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 33.54 के एवरेज से 738 रनों का आंकड़ा खड़ा किया. इसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं, वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रिकॉर्ड से केवल 8 रन दूर हैं. और हाल हीं में इस अवॉर्ड के लिए नोमिनेट हुए हैं.