रांची: रांची के सिकिदरी थाना क्षेत्र के शैक्षणिक भ्रमण पर निकली एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 23 बच्चे घायल हो गए हैं. कोडरमा के राइजिंग पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राएं कोडरमा से रांची साइंस सिटी और हुंडरू जलप्रपात के भ्रमण पर आए थे, लेकिन सफर के दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना सिकिदिरी थाना क्षेत्र में स्थित डॉक्टर मोड़ पर हुई.
दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल 23 बच्चों को मेदांता अस्पताल भेजा. दुर्घटना में बस के शीशे टूट गए थे और बच्चे डरे और सहमे हुए थे. स्कूल की शिक्षिकाएं और आसपास के लोग घायल बच्चों को संभालने में जुट गए.
थाना प्रभारी ने बताया कि बस में लगभग 65 बच्चें सवार थे। इसमें 23 बच्चों को हल्की फुल्की चोटे आयी हैं. एक बच्चे का पैर टूटने की बात सामने आई है। अन्य कोई भी बच्चा गंभीर नहीं है.
हिन्दुस्थान समाचार