ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका और भारत के न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली मिताली एक्सप्रेस लगभग पांच महीने बाद भारत लौट गई. पश्चिम रेलवे के सूत्रों के अनुसार, कड़े सुरक्षा उपायों के बीच ट्रेन ने बुधवार सुबह चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी सीमा के माध्यम से भारत में प्रवेश किया. इसे बांग्लादेश के रेल के इंजन की सहायता से भारत भेजा गया.
ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, यह ट्रेन (संख्या 13132/31) न्यू जलपाईगुड़ी से 17 जुलाई को ढाका पहुंची. बांग्लादेश में भेदभाव-विरोधी छात्र आंदोलन के कारण तब से ढाका में खड़ी रही. बदले हालात में अभी यह अनिश्चित है कि दोनों देशों के बीच इस ट्रेन सेवा का संचालन कब से शुरू होगा. दोनों देशों के बीच यह ट्रेन सेवा 57 वर्षों के अंतराल के बाद पहली जून, 2022 को शुरू की गई थी. चिल्हाटी स्टेशन मास्टर हैदर अली ने कहा कि हल्दीबाड़ी में डिब्बों को भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया और इंजन चिल्हाटी लौट आया. लौटाए गए डिब्बों में चार एसी बर्थ, चार एसी चेयर कार और ब्रेक वैन के साथ दो पॉवर कार हैं. दोनों देशों के अधिकारियों ने अभी तक नियमित परिचालन फिर से शुरू करने के लिए समय-सीमा की घोषणा नहीं की है.
हिन्दुस्थान समाचार