गिरिडीह: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले ,अत्याचार और मदिरों को तोड़ने की घटनाओं के विरोध में देश भर में हिन्दू समाज आक्रोशित है.
इसी क्रम में सोमवार को गिरिडीह में सर्वजन हिन्दू समाज ने शहर के टावर चौक में विशाल धरना दिया. धरने में पंकज कंधवे, भाजपा नेता दिलीप वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, भाजपा नेता दिनेश यादव, नित्यानंद प्रसाद, रितेश पांडेय, शिवपूजन, शुभम झा, आरएसएस के मुकेश रंजन, गुड्डू यादव समेत काफी संख्या में हिंदू संघटनों के कार्यकर्ता शामिल हुए.
मौके पर वक्ताओं ने बांग्लादेश की घटना पर देश के सेक्युलर दलों के नेताओ पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान नित्यानंद प्रसाद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मंदिरों को तोड़े जाने की घटना से हिन्दू समाज में गुस्सा है. लेकिन देश का कोई नेता इस घटना के खिलाफ खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं. यह अंत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. संबल की घटना में देश के सेक्युलर दलों के नेता गला फाड़ कर चिल्ला रहे है. संविधान कि पुस्तक लेकर रोड पर मजमा लगाए हुए है. लेकिन बांग्लादेश की घटना को लेकर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं. इसे जाहिर होता है कि ये सिर्फ वोट बैंक की चिंता करते हैं. धरने में काफी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगो का जुटान हुआ. धरने के बाद सर्वजन हिन्दू समाज के पांच लोगो के शिष्टमंडल ने डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
हिन्दुस्थान समाचार