रांची: झारखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह रांची सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. वहीं, कई इलाकों में बारिश की संभावना है.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि सोमवार को उत्तर-पश्चिमी झारखंड को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्सों में बारिश के आसार हैं. विभाग ने गढ़वा, लातेहार, पलामू और चतरा में वज्रपात होने की संभावना जतायी है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी अधिकतर समय बादल छाये हुए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 25 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास होगा. सुबह-सुबह हल्का कोहरा रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि 11 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा. 10 दिसंबर को रांची सहित झारखंड के सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. बंगाल की खाड़ी में बने पश्चिमी विक्षोभ की वजह से एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन तैयार हुआ है. इसके असर से राजधानी रांची सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. अब तापमान गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.
इस संबंध में रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने सोमवार को बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से ठंड में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार देर रात से लेकर सोमवार तक झारखंड के कई जिलों में बारिश हुई. गढ़वा जिले में रात में हल्की बारिश हुई. पलामू में अहले सुबह करीब तीन बजे से हल्की बारिश शुरू हुई, जो सुबह 5:15 बजे तक होती रही.
गुमला में सुबह सात बजे से साढ़े सात बजे तक बारिश हुई. बारिश रुकने के बाद चारों तरफ जलजमाव हो गया. आसमान में अभी भी बादल छाए हैं. सुबह-सुबह हुई बारिश की वजह से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई. खासकर ग्रामीण इलाकों के बच्चों को, जो कच्ची सड़क से जाते हैं. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
हिन्दुस्थान समाचार