झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. उन्होंने तीनों गठबंधन पार्टियों (जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी) के 11 विधायकों को कैबिनेट विस्तार में शामिल किया गया है. सबसे पहले स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई गई. फिर बाद में अन्य विधायकों को शपथ दिलाई. कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर को सबसे पहले मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की.
इसके अलावा झामुमो से सुदिव्य कुमार सोनू, चमरा लिंडा, हफीजुल हसन, रामदास सोरेन, दीपक बिरुवा, योगेंद्र प्रसाद ने शपथ ग्रहण की. वहीं, कांग्रेस से इरफान अंसारी, दीपिका पांडे और शिल्पी नेहा तिर्की को शपथ दिलाई गई. इसके अलावा राजद से संजय प्रसाद यादव ने शपथ ली.