रांची: रांची के कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय परिसर में शुक्रवार को राज्य के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में मुख्यमंत्री हेमन्त को बधाई देने पहुंचे लोगों का तांता लगा रहा. इस अवसर पर कई सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल थे. मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सभी लोगों से मिले तथा उनके प्यार, आशीर्वाद एवं समर्थन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया.
हिन्दुस्थान समाचार