अररिया: फारबिसगंज के ब्रह्मऋषि देवराहा बाबा कॉलेज को स्नातक डिग्री की मान्यता प्रदान कर पढ़ाई प्रारम्भ कराने की मांग बुधवार को विधानसभा में उठी. फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने शीतकालीन सत्र के दौरान यह मांग उठाई.
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने शून्यकाल के दौरान सैफगंज एवं परवाहा पंचायत के कजरा नदी बांध के जीर्णोद्धार की मांग उठाई. फारबिसगंज नगर परिषद के ज्योति मोड़ सब्जी पट्टी के समीप रेलवे लाइन के ऊपर पैदल पुल निर्माण की मांग भी की गई. ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक ने फारबिसगंज सहित सभी विधानसभा क्षेत्र में सरकारी विधायक जनसम्पर्क कार्यालय भवन निर्माण करने की मांग को भी सदन में पुरजोर से रखा.
फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 08 में बिनोद अग्रवाल के घर से प्रीतपाल सिंह के घर तक पक्की सड़क एवं दोनों ओर नाला निर्माण की मांग को भी विधायक ने सदन के पटल पर रखा.
ताराकित प्रश्न के दौरान विधायक ने पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा मनमाने तरीके से बिना कट ऑफ़ के मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन कराने वाले एजेंसी पर जाँच की मांग की साथ ही ब्रह्मऋषि देवराहा बाबा कॉलेज को स्नातक डिग्री की मान्यता प्रदान कर पढ़ाई प्रारम्भ कराने की मांग की.
हिन्दुस्थान समाचार