रांची: झारखंड समेत पूरे देश में ठंड का असर दिखने लगा है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी मैदानी इलाकों का पारा घटा रही है. वहीं सुबह शाम कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होती जा रही है.
झारखंड में मौसम विभाग के मुताबिक 23 नवंबर को सुबह कोहरा तो दिन में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. इसके बाद अगले 2 दिन तक मौसम का यही हाल रहेगा. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ायेंगी. वहीं बीते 3 रोज से गुमला के बिशनपुर प्रखंड में शीत लहरी के साथ कंपकपी वाली ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है.
वहीं मौसम आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कुछ हलचल दिखाई दे रही है. जिसका असर नवंबर के अंत तक देखने को मिल सकता है. आने वाले दिनों में पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.
हिन्दुस्थान समाचार