झारखंड के हजारीबाग जिले में आज सुबह छह बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में कोलकाता से पटना जा रही विशाल नामक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है.
बताया जा रहा है कि इस हादसे का मुख्य कारण सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काट छोड़ दिया गया था. जिससे बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की सहायता से यात्रियों को बाहर निकाला गया. मृतकों में से सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक जानकी यादव व उनके टीम भी पहुंची और घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा. उल्लेखनीय है कि बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण कार्य पिछले 6 वर्षों से जारी है.