रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान से पूर्व अपनी मां के चरणों में नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और पूजा-अर्चना कर ईश्वर से राज्य के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसके बाद उन्होंने गिरिडीह के कोदाईबांक स्थित बूथ संख्या 114 पर मतदान किया.
बुधवार को मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में रोटी, बेटी, माटी के अस्मिता की रक्षा के संकल्प साथ आज कोदाईबांक स्थित बूथ पर मतदान किया.’
हिन्दुस्थान समाचार