झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नागरिकों से मतदान की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ‘झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने भी झारखंड के सभी मतदाताओं से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है. उन्होंने एक्स कहा कि जिसे झारखंड की रोटी, बेटी और माटी की चिंता हो. आज घुसपैठियों की विदाई और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए ऐतिहासिक वोट करें. युवाओं के स्वर्णिम भविष्य और संथाल परगना सहित समस्त झारखंड वासियों की समृद्धि के लिए मतदान करें. झारखंड भाजपा के संगठन प्रभारी ने भी लोगों से मतदान की अपील की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में परिवर्तन की गारंटी है. वोट अवश्य करें.
हिन्दुस्थान समाचार