देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा और अंतिम चरण का मतदान बुधवार को होना है. दूसरे चरण में कोयलांचल और संथाल की सीटों पर मतदान होना है इससे पहले गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक ट्वीट कर जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार को ट्वीट किया है कि चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद भी राज्य सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री मिथिलेश ठाकुर और बिहार के सांसद पप्पू यादव देवघर में जमे हुए हैं. निशिकांत दुबे ने इसकी शिकायत जिले के डीसी को भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद सांसद ने चुनाव आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने का आग्रह किया है.
हिन्दुस्थान समाचार