रामगढ़: जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर रविवार की देर रात एक ट्रेलर धू-धू कर जल गया. घटना की सूचना मिलते ही कुजू पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि, जब तक ट्रेलर जलकर राख हो गया. रांची-पटना मुख्य मार्ग कुजू ओपी क्षेत्र के ग्राम पैकी के समीप यह हादसा हुआ. आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। इस हादसे में ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए.
हिन्दुस्थान समाचार