झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 38 सीटों पर आज शाम चुनाव प्रचार थम गया. इसके बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी जनसभा नहीं कर पाएगी. रोड शो से लेकर माइक प्रचार पर विराम लग गया. इसके बाद उम्मीदवार केवल डोर टू डोर ही कैंपेन कर सकेंगे. दूसरे चरण का मतदान 38 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग होगी. कुछ संवेदनशील बूथों को छोड़कर अधिसंख्य बूथों पर शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी. इस दिन 14, 218 बूथों पर वोटिंग होगी.
बता दें कि पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग हो चुकी है. इसमें कुल कुल 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाया. इनमें 334 निर्दलीय शामिल थे और 87 प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टियों के थे. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.