रांची: झामुमो के लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी को पार्टी के सभी पदों से पदमुक्त कर दिया गया है. उन्हें पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
इसकी जानकारी झामुमो केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने पत्र जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि दिनेश विलियम मरांडी पर लगाए गए आरोप पर उनसे जवाब मांगा गया था लेकिन समय सीमा के अंदर कोई जवाब नहीं दिया गया. इससे यह प्रमाणित होता है कि उन पर लगाए आरोप सही हैं. इसलिए उन्हें पार्टी के सभी पदों से निष्कासित किया जाता है. उल्लेखनीय है कि झामुमो ने पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर पार्टी विधायक दिनेश विलियम मरांडी से स्पष्टीकरण मांगा था.
हिन्दुस्थान समाचार