धनबाद:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को धनबाद के निरसा विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. मंच से गरजते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये सारी पार्टी कांग्रेस, माले, राजद और जेएमएम सभी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.
सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि “केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली से राशन भेजती है, तो ये कांग्रेस, जेएमएम और कम्युनिस्ट पार्टी राशन को रास्ते में ही खा जाते हैं. पहले आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति कमजोर थी, लेकिन आज के सरकार का नियम है ‘हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं’.
उन्होंने आगे कहा कि “झारखंड की धरती पर घुसपैठियों को बसाने की साजिश चल रही है. ये लोग लव जिहाद करके आपकी जमीन हड़प लेंगे. उत्तर प्रदेश में भी ऐसा माहौल था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हो रहा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब झारखंड को बनाने को लेकर संसद में चर्चा हो रही थी, तब कांग्रेस और आरजेडी ने इसका विरोध किया था. कांग्रेस और आरजेडी ने यहां लूट मचा रखी है. अटल जी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड के निर्माण किया. वाजपेयी जी का सपना था कि विकसित झारखंड बनाएंगे, लेकिन बीते 24 सालों में झारखंड और पीछे चला गया.”
उन्होंने कहा कि “13 नवंबर को हुई वोटिंग से ये साफ नजर आ रहा है कि झारखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है.” इसके साथ ही इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “ये सारी पार्टी कांग्रेस, माले, राजद और जेएमएम सभी रांची में जाकर भ्रष्टाचार करते है.’ये सभी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं.”
हिन्दुस्थान समाचार