झारखंड में एक तरफ विधानसभा के पहले चरण का चुनाव जारी है. वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने देवघर के सारठ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन और झामुमो सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने एक बार फिर बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया.
पीएम मोदी ने कहा कि जनजाति बेटियों को शादी के नाम पर ठग कर उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. इसके इलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पर जाति जनगणना के नाम पर देश को बांट रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आंकड़े बताते हैं कि संथाल क्षेत्र में जनजातियों की संख्या करीब करीब आधी रह गई है. अगर ऐसे ही जनजातियों की संख्या घटती रही तो जल जंगल जमीन पर दूसरों का कब्जा हो जाएगा. पीएम ने कहा कि आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है. JMM ने घुसपैठियों को यहां का स्थायी निवासी बनाने के लिए गलत काम किया है. घुसपैठियों के लिए रातों रात कागजात बनाए गए.
पीएम मोदी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार ने कोर्ट में कहा कि झारखंड में कोई घुसपैठ नहीं हुई है. पीएम ने कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनी तो वे संथाल में रोटी बेटी और माटी से कोई खिलवाड़ नहीं होने देंगे