झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर 1 बजे तक 46.25 प्रतिशत मतदान हुआ है. सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने रांची के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल दिया है. रांची के हरमू स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 290 में दोनों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वोटिंग के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव को लोकतंत्र को महान पर्व और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया संवैधानिक अधिकार बताया. उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.