रामगढ़: बड़कागांव विधानसभा सीट के लिए बुधवार की सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मॉक पोल के बाद सभी बूथ पर ईवीएम में वोट डाला जा रहा है. डीसी चंदन कुमार ने पूरे विधानसभा में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तौर पर चुनाव संपन्न कराने का निर्देश कर्मचारियों को दिया है. साथ ही मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि सभी मतदाता घर से बाहर निकलें और अपना वोट डालें. अपने पड़ोसियों को भी प्रेरित करें ताकि कोई भी वोटर मतदान करने से चूके नहीं.
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि विधानसभा की 456 मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस विधानसभा में कुल 3 लाख 86 हजार 72 मतदाता हैं. किसी भी बूथ पर ईवीएम के खराब होने की सूचना नहीं थी. सुबह 5:00 ही मॉक पोल कर दिया गया था, ताकि ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी सभी को हो जाए. बूथ पर मौजूद पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल कराया गया है.
कंट्रोल रूम पहुंच कर डीसी ने लिया जायजा
डीसी चंदन कुमार बुधवार की सुबह समाहरणालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में पहुंचे. यहां उन्होंने मतदान की प्रक्रिया की हो रही वेब कास्टिंग का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्क्रीन पर पूरा ध्यान देने का निर्देश दिया.
डीसी ने बताया कि सभी बूथ सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है और वहां होने वाली हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम से ही नजर रखी जा रही है. किसी भी सूरत में मतदान की प्रक्रिया बाधित ना हो इसके लिए सुरक्षा के पूछता इंतजाम भी किए गए हैं. बूथ के 100 मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है.
हिन्दुस्थान समाचार