झारखंड विधानसभा चुनाव पहले चरण का मतदान कल (13 नवंबर) को होना है. सोमवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया है. 20 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज मंगलवार को झरिया आए थे. जोड़ापोखर के जियालगोरा स्टेडियम में उन्होंने 25 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया. झरिया से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के लिए वोट देने की अपील की. शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता के घर से 350 करोड़ और JMM मंत्री आलमगीर आलम के यहां से 35 करोड़ बरामद हुआ. नोट गिनने वाली सारी मशीन गर्म हो गई.
यहां की सरकार बदलने के लिए संकल्प की मुट्ठी बांध कर जय श्रीराम बोलिये और सरकार बदल दीजिये. अगर बीजेपी की सरकार बनी तो किसी भी हाल में मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं होगा. यहां तक कि राहुल गांधी की चौथी पीढ़ी भी जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म नहीं कर सकती है.
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की सरकार बनी तो वह लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और झमुमो ने मनरेगा, खनन, भूमि, शराब, सेना की जमीन का घोटाला किया. यह घोटाला करने वाली सरकार है.
अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पत्थर पर लकीर होती है. गोगो दीदी योजना के तहत हर माह 2100 रुपये आपके एकाउंट में जाएगा. गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे. दीपावली और रक्षा बंधन पर दो सिलेंडर फ्री मिलेगा.