झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. अब कोई भी राजनीतिक पार्टी जनसभा नहीं कर पाएगी. रोड शो से लेकर माइक प्रचार पर विराम लग जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार केवल डोर टू डोर ही कैंपेन कर सकेंगे. 43 सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग होगी. कुछ संवेदनशील बूथों को छोड़कर अधिसंख्य बूथों पर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग होगी.
पहले चरण में जिन 43 विधानसभा सीटों पर 6 एससी और 20 एसटी सीटें सम्मिलित हैं. इसमें कुल कुल 683 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे. इनमें 334 निर्दलीय शामिल हैं और 87 प्रत्याशी राष्ट्रीय पार्टियों के हैं.
वहीं, 32 प्रत्याशी ऐसे हैं जो झारखंड के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के हैं. दूसरे राज्यों के मान्यता प्राप्त दलों से टिकट लेकर चुनाव लड़ने वाले 42 प्रत्याशी हैं. गैर मान्यता प्राप्त निबंधित दलों से 188 प्रत्याशी हैं. इस चरण में कुल 73 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें से 34 निर्दलीय हैं.