झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर आज सोमवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सरायकेला में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनजातियों की घटती जनसंख्या का जिक्र करते हुए बड़ा ऐलान किया.
अमित शाह ने कहा, ” जनजातियों की जनसंख्या घट रही है, जबकि घुसपैठिए बढ़ रहे हैं. अगर बीजेपी की सरकार बनी तो हम घुसपैठ को पूरी तरह से खत्म कर देंगे.” उन्होंने आगे कहा कि हम एक कानून लाएंगे, जहां अगर कोई घुसपैठिया किसी जनजाति महिला से शादी करता है, तो भी उसे महिला की जमीन ट्रांसफर नहीं की जा सकेगी.
शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
उन्होंने जनसभा के दौरान सीएम हेमंत सोरोन पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि जिस तरह से चंपई सोरेन (पूर्व सीएम) को अपमानित कर पद से हटाया गया, वह गलत था. ये अपमान केवल उनका ही नहीं, बल्कि पूरे जनजाति समुदाय का अपमान है.
अमित शाह ने आगे कहा, “चंपई सोरेन इतने वर्षों से वफादार रहे हैं, हेमंत जी के साथ खड़े रहे, लेकिन जिस तरह से उन्हें अपमानित किया गया और हटाया गया, यह सिर्फ चंपई सोरेन का अपमान नहीं है, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है.”
शाह ने आगे कहा कि हेमंत सरकार नियमित रूप से घोटाले करती है. उन्होंने मनरेगा में 1,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया, 300 करोड़ रुपये का भूमि घोटाला, 1,000 करोड़ रुपये का खनन घोटाला और हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया.