झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोडरमा में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां प्रत्याशी नीरा यादव और बरकट्ठा प्रत्याशी अमित यादव के लिए वोट की अपील की. सीएम ने कहा कि हरियाणा विधानसभा की तरह झारखंड में भी पूरे बहुमत से बीजेपी की सरकार बनेगी.
उन्होंने यूपी में बुलडोजर की कार्रवाई का भी जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह यूपी में बुलडोजर से माफिया राज खत्म किया गया. उसी तरह झारखंड में भी अपराधियों का अंत बीजेपी सरकार करेगी.
सीएम योगी ने आलमगीर आलम पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिस तरह औरंगजेब ने देश को लूटा था, उसी तरह झारखंड को आलमगीर आलम ने लूटा है. उन्होंने आगे राजद और जेएमएम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पार्टी झूठी गारंटी देकर झारखंड की जनता को एकबार फिर ठगने चली हैं. इन्होंने गरीबों के पेट पर लात मारने का काम किया, किसानों को आत्महत्या और नौजवानों को पलायन के लिए मजबूर किया.
कांग्रेस हो, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा या आरजेडी…
इन्होंने गरीबों के पेट पर लात मारने का काम किया, किसानों को आत्महत्या और नौजवानों को पलायन के लिए मजबूर किया… pic.twitter.com/20KEwY2VfB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2024
जबकी बीजेपी गोगो दीदी योजना गारंटी दे रही है. इसका अलावा 21 लाख लोगों को पक्का मकान, फ्री बालू, युवाओं को भत्ता देने की गारंटी दी है.
भाजपा देश की सुरक्षा की गारंटी है,
भाजपा देश में स्वाभिमान की गारंटी है,
भाजपा युवाओं के रोजगार की गारंटी है,
भाजपा महिलाओं के लिए सम्मान और स्वावलंबन की गारंटी है,
भाजपा विरासत और विकास के समन्वय की गारंटी भी है… pic.twitter.com/hq1r80tvMJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 5, 2024