रांची: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राज्य में फिर से आईएनडीआईए (इंडिया )गठबंधन की सरकार बनेगी. झारखंड सरकार का रिपोर्ट कार्ड ए प्लस है. राज्य की जनता भाजपा से हिसाब लेगी. लोकसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को प्रचार-प्रसार भी नहीं करने दिया गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तिरस्कार का हिसाब लेगी.
श्रीनेत सोमवार को कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 57 लाख बेटियों और महिलाओं को मंईयां योजना का लाभ दिया. इसमें 1000 रुपए दिए हैं, जबकि दिसंबर से 2500 रुपए दिए जाने हैं. 42 लाख लोगों का बिजली बिल माफ हुआ और उन्हें मुफ्त में बिजली मिल रही है. 4.50 लाख किसानों का ऋण माफ किया गया. 11 लाख छात्राओं को पांच हजार दिए गए. शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई. कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की 1.36 लाख करोड़ रुपए दबा कर बैठी है. यह राशि मिलती तो सरकार राज्य के 42500 छात्रों को पांच साल तक 5000 रुपए दे सकती थी. तीन लाख छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा सकता था. राज्य का जल संकट दूर हो सकता था. 68 लाख किसानों का दो-दो लाख का ऋण माफ हो सकता था. 68 लाख परिवारों को अबुआ आवास मिल जाता.
हिन्दुस्थान समाचार