झारखंड में 13 नवंबर को 81 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. इसे लेकर नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी छोड़ने के बाद वो झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) में शामिल हो गए.
प्रणव वर्मा ने आज शनिवार को सूबे के मुखिया के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
बीजेपी छोड़ने के बाद प्रणव ने फेसबुक पर भावनात्मक पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि बीजेपी अब सिद्धांत और आदर्शो वाली पार्टी नहीं रही.
आपको बता दें कि प्रणव वर्मा कोडरमा के सांसद रहे रीतलाल प्रसाद वर्मा के पुत्र हैं. रीतलाल प्रसाद वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को स्थापित करने में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी पार्टी में अच्छी पकड़ थी. वे दिवंगत अटल बिहार वाजपेयी के तो करीबी थे ही साथ-साथ लालकृष्णा आडवाणी के भी करीबी थे.