झारखंड में कई जगहों पर आज शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई है. भूकंप का केंद्र खरसावां के 13 किमी दूर बताया गया है. सरायकेला-खरसावां जिले में सुबह 9.20 बजे महसूस किए गए.
जमशेदपुर के आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. लोग भूकंप के डर से अपने घरों से बाहर निकल गए.
मिली जानकारी के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई. इसके अलावा, आदित्यपुर में भी भूकंप से धरती डोली.