झारखंड में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई है. हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने मामला दर्ज किया है. दरअसल, हिमंता बिस्वा सरमा हुसैनाबाद में भाजपा प्रत्याशी कमेलश सिंह के लिए जनसभा में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने हुसैनाबाद के नामकरण पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद बहुजन समाजवादी के प्रत्याशी शिवपूजन मेहता ने कोर्ट परिवाद दायर किया.
शिवपूजन मेहता ने कहा कि हुसैनाबाद की जनता आपस में प्यार से रहती है. यहां के लोगों में किसी संप्रदाय के प्रति कटुता नहीं है. सांप्रदायिक वैमनस्यता पैदा करने के लिए इस तरह के बयान से लोगों की भावना को ठेस पहुंच सकता है.
जनसभा में हिमंता ने कहा था कि हुसैनाबाद को जिला बनाया जाएगा, लेकिन इसका नाम बदला जाएगा. जिसके बाद शिवपूजन मेहता ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराया.