रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार ममता देवी ने सोमवार को अपना नामांकन दर्ज किया है. हालांकि इस दौरान उनके साथ सिर्फ प्रस्तावक और समर्थक थे. ना कोई दिग्गज नेता और ना काफिला उनके नामांकन के दौरान नहीं दिखा. पहले से ममता देवी के नामांकन की तिथि 29 अक्टूबर तय की गई थी. उनके नामांकन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता और झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेताओं के शामिल होने की सूचना थी.
इस सीट काफी दिलचस्प मुकाबला होगा. क्योंकि रामगढ़ से दो महिला प्रत्याशी आमने-सामने हैं. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी व एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी चुनावी रणक्षेत्र में उतरीं हैं. उप-चुनाव में उन्होंने ममता देवी के पति बजरंग महतो को पराजित किया था. अब इस बार देखना ये है कि क्या ममता देवी अपने पति के हार का बदला लें पाएंगी या नहीं?
हिन्दुस्थान समाचार