भारतीय क्रिकेट के साथ-साथ पूरी दुनिया में नाम कमाने वाले रांची के राजकुमार महेंद्र सिंह धोनी को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. MS धोनी को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. धोनी वोटरों से वोट देने की अपील करेंगे. वे विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे.
के. रवि कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, ‘मशहूर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी झारखंड विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का हिस्सा बनेंगे. इस आशय का पत्र उन्होंने निर्वाचन आयोग को दिया है. निर्वाचन आयोग उनकी तस्वीर का उपयोग स्वीप के कार्यक्रमों में करेगा.’
उन्होंने आगे कहा, ‘वहीं मतदाताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने वाली उनकी अपील का उपयोग मतदान प्रतिशत बढ़ाने में होगा. धोनी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के कार्यालय से जुड़ कर मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करेंगे. नामचीन शख्सियत के जुड़ाव से मतदाता जागरूकता अभियान को बल मिलेगा.’
आपको बता दें कि MS धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि वो अब भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.