चतरा: झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के निमित जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा में पहले चरण का मतदान होना है. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने 23 सेट में अपना नामांकन पत्र भरा. चतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने 26 सेट में अपना नामांकन पत्र भरा. उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि नामांकन पत्रों की स्कू्रटनी 28 व 30 अक्टूबर को नाम वापसी होना है.
सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से मनोज चंद्रा, भारतीय जनता पार्टी से कुमार उज्ज्वल, बीएसपी से रामावतार राम, झारखण्ड पार्टी से लालकिशोर दास, निर्दलीय विनय कुमार, निर्दलीय विकास कुमार, विनोद कुमार, सीपीआई से सुरेश कुमार, निर्दलीय सदानंद भुइयां, जेएलकेएम से जितेंद्र कुमार, निर्दलीय से शंकर राज ने अपना नामांकन भरा. इसी प्रकार कुल 11 प्रत्याशियों ने 23 सेट में अपना नामांकन पत्र भरा.
चतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा कुल 26 सेट में नामांकन भरा गया. राष्ट्रीय जनता दल से रश्मि प्रकाश, लोजपा से जनार्दन पासवान, बीएसपी से चंद्रशेखर कुमार, एआईएमआईएम से सुबोध पासवान, निर्दलीय से अशोक गहलोत, उमेश भारती, मनोज भुइयां, सीपीआईएम से पुन भुइयां, सीपीआई से डोमन भुइयां, जेएलकेएम से अशोक भारती, अखिल भारत हिन्दू महासभा से सागर राम, लोकहित अधिकार पार्टी से अशोक कुमार डोम ने अपना नामांकन भरा.
हिन्दुस्थान समाचार