केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को गढ़वा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को वोट देने की अपील की. साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला.
‘हेमंत सरकार ने साढ़े पांच हजार करोड़ खा गए’
शिवराज सिंह ने कहा कुंभकरण साल को छह महीने सोता है और छह महीने खाता है, लेकिन आपके मंत्री बारह महीने खाते रहते हैं. कभी बालू खाते हैं, कभी पत्थर, कभी कोयला, अब तो जलजीवन का पैसा भी खा गए. इसलिए ईडी ने छापेमारी की. आपकी सरकार ने कुल साढ़े पांच हजार करोड़ खा गए.
‘हमारी सरकार बनी तो बालू मुक्त करेंगे’
उन्होंने आगे कहा कि जनता को बालू नहीं मिल पा रहा, पीएम आवास बनाने के लिए बालू नहीं है. वहीं, बालू को बाल्टियों में भरकर बेचा जा रहा है. अगर हमारी सरकार आएगी तो बालू मुक्त करेंगे. सबको पक्का मकान बनाने के लिए पैसे दिए जाएंगे.
शिवराज सिंह ने कहा जल जीवन मिशन में साढ़े पांच हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, क्या किसी को पानी मिला? बेईमान हेमंत सोरेन की सरकार ने घोटाला किया, इसलिए ईडी ने छापा मारा.
‘बेरोजगारों को प्रतिमाह 2000 रुपये दिए जाएंगे’
उन्होंने कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनेगी, तो कैबिनेट मीटिंग में नौकरियों का ऐलान किया जाएगा. झारखंड में पेपर लीक करके पैसे कमाने वाली सरकार है. मैं वादा करता हूं कि जिसने भी पेपर लीक किया उसे जेल भेजा जाएगा. बेरोजगारों को दो साल तक 2000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.