रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने रांची विधानसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने महुआ माजी को रांची विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. अब महुआ माजी रांची सीट पर भाजपा उम्मीदवार सीपी सिंह को टक्कर देंगी. बुधवार को झामुमो के महासचिव विनोद पांडे ने इस संबंध में जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.
कौन हैं महुआ माजी?
महुआ माजी JMM की राज्यसभा सदस्य हैं. पार्टी ने एक बार फिर से रांची विधानसभा सीट से महुआ माजी पर भरोसा जताया है. 2019 के चुनाव में उन्होंने रांची से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी के सीपी सिंह ने 5904 वोटों के अंतर से हराया था. महुआ माजी झारखंड महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. इसके अलावा साहित्य और लेखन के क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता है.
हिन्दुस्थान समाचार