रांची: विधानसभा चुनाव में शनिवार को पांच विधानसभा सभा क्षेत्रों तमाड़, रांची, हटिया, कांके, मांडर में नामांकन एवं फार्म बिक्री हुई. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया, ना ही एक भी फार्म बिक्री हुई. रांची विधानसभा क्षेत्र से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया जबकि एक फार्म की बिक्री हुई.
इसी तरह हटिया विधानसभा क्षेत्र से विजय सिंह ने सम्पूर्ण क्रन्ति पार्टी से नामांकन किया. यहां से तीन फार्म बिके. कांके विधानसभा क्षेत्र से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है जबकि एक फार्म की बिक्री हुई है. मांडर विधानसभा क्षेत्र से एक भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया जबकि एक फार्म की बिक्री हुई.
हिन्दुस्थान समाचार