रांची में दुर्गा पूजा के बाद काली पूजा की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी है. जगह-जगह भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं. 31 अक्टूबर को मां काली की पूजा की जाएगी. कचहरी रोड में श्री महाकाली पूजा समिति के सौजन्य से भव्य काल्पनिक मंदिर का प्रारूप बनाया जा रहा है. यह पंडाल 40 फीट चौड़ा, 40 फीट लंबा और 60 फीट ऊंचा होगा. रांची के ही 20 से ज्यादा कारीगर पंडाल का निर्माण करेंगे.
एक से दो दिन में पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने शनिवार को बताया कि इस वर्ष विद्युत सज्जा अन्य वर्षों की अपेक्षा काफी आकर्षक होगा. आधे किमी तक की लाइटिंग होगी. दो बड़े तोरण द्वार बनाए जाएंगे. 24 स्टैंड लाइट होंगे. मां को चढ़ाए गए खिचड़ी भोग का वितरण रात भर वितरण किया जाएगा.
वहीं दूसरी ओर रांची महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि काली पूजा के लिए कई जगहों पर पंडाल बनना शुरू हो गए है. शहर में 57 छोटे-बड़े पूजन पंडाल का निर्माण किया जाएगा. इसमें से 15 बड़े पूजा पंडाल बनाए जाएंगे. महानगर काली पूजा समिति की बैठक 20 अक्टूबर को बिहार क्लब में होगी. इसमें काली पूजा महानगर समिति के लोग शामिल होंगे.
हिन्दुस्थान समाचार