लॉरेंस बिश्नोई गैंग, अभिनेता सलमान खान की जान के पीछे पड़ गया है. सलमान को कई बार धमकियां मिल चुकी है. अब मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर धमकी भरा मैसेज मिला है. मैसेज भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है. मैसेज में सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. मैसेज में ये भी लिखा है कि ‘इसको हल्के में ना लें, वरना सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.’ इसके बाद मामले की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू कर दी है.
बता दें सलमान खान और लॉरेंस गैंग की दुश्मनी बहुत पुरानी है. हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. इसकी जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली है. बाबा सिद्दीकी सलमान के गहरे दोस्त थे. वहीं बिश्नोई गैंग, सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग भी करा चुका है. इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है. वहीं एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया था जो सलमान खान और दाऊद का साथ देगा. उसका यही हाल होगा. जिसके बाद मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है.
बुधवार को मुंबई पुलिस ने सलमान की हत्या की साजिश रचने वाले एक आरोपी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया था. आरोपी शख्स का नाम सुक्खा है. वो बिश्नोई गैंग का शॉर्प शूटर है. उसे नवी मुंबई लाया गया है. सुक्खा ने ही साल 2022 में लॉरेंस और गोल्डी बरार के इशारे पर मुंबई में सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस की रेकी की थी. रेकी के बाद सलमान पर अटैक सुक्खा को ही करना था, लेकिन उसका प्लान फेल हो गया था.