पूर्वी सिंहभूम: पूर्वी सिंहभूम( जमशेदपुर )जिले के चकुलिया प्रखंड के जमुआ पंचायत की इंदबनी गांव में गुरुवार की सुबह जंगली हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला. मृतक की शिनाख्त देवाशीष मुंडा (30) के रूप में हुई है. देवाशीष अपनी दुकान के पीछे सुबह शौच के लिए निकला था. इसी दौरान जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया.
ग्रामीणों के अनुसार देवाशीष अपने गांव में ही सड़क किनारे दुकान चलाता था. गुरुवार को सुबह वह शौच के लिए अपनी दुकान के पीछे गया था. दुकान के पीछे जंगली हाथियों का झुंड था. हाथियों को देख वह भागने लगा. लेकिन हाथी ने उसे सूंड से पकड़ कर पटक दिया. साथ ही उसके कमर पर दांत भी घुसेड़ दिए. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे चकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हिन्दुस्थान समाचार