रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार विधासभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव 18 अक्टूबर को रांची आएंगे. वे रांची में राजद के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही चुनाव से संबंधित सभी से बातचीत करेंगे.
राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव सड़क मार्ग से रांची पहुंचेंगे. तेजस्वी वर्तमान राजनीतिक स्थिति एवं राष्ट्रीय जनता दल कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर भी अपने दल के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ गंभीरता पूर्वक विचार-विमर्श करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार