रांची: राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना के समीप स्थित सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह आग लग गई. अगलगी की वजह से सब्जी मंडी में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस, दमकल कर्मी और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग सब्जी के बॉक्स और कैरेट में लगी थी, जो धीरे-धीरे पूरे मार्केट में फैल गई. आग की लपटें इतनी जल्दी से फैली की सब्जी मंडी के दोनो ही मालों पर आग फैल गई. आग की लपटें काफी तेज होने के कारण नजदीक से कोई पानी भी नही डाल पा रहा था. सुखदेवनगर थाने के द्वारा मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई जिसके बाद टीम किसी तरह मंडी पहुची और आग पर काबू पाया.
सब्जी कारोबारियों का कहना था कि अगलगी की वजह से उन्हें भारी नुकसान हुआ है. किसी का आलू जल गया तो किसी का प्याज. आलू प्याज के साथ-साथ सबसे ज्यादा सब्जी रखने वाले कैरेट जले हैं. सब्जी कारोबारी को लाखों का नुकसान हुआ है. दुकानदारों ने कहा कि आग लगने की सबसे बड़ा कारण यहां नशेड़ियों का जमावड़ा है. आशंका जताई जा रही है कि सब्जी मंडी में नशा करने वाले लोग गांजा पीते हैं. इसी क्रम में माचिस की तिल्ली जहां-तहां फेंकने के क्रम में चिंगारी से आग लग गई हो. कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से भी आग लग सकती है.
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग को बुझा लिया गया है. पूरे मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार