संथाल दौरे से लौटने के बाद चंपाई सोरेन ने आज शनिवार को मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संथाल प्रमंडल के सभी सीटों पर बीजेपी की स्थिति और पकड़ मजबूत है. पूरे राज्य में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ से गांव-बस्तियों की स्थिति बेहद खराब है. जनजातीय समाज की मां-बहनों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है. ऐसे में दोबारा जनजातीय समाज उन्हें वापस स्वीकार नहीं करता है. हर समाज में मां, बहन और बेटी की सुरक्षा सबसे पहले है.
आगे चंपाई सोरेन ने कहा कि जनजातीय महिलाओं का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है. ऐसे में अगर झारखंड की बहू-बेटियों को बचाना है तो भाजपा सरकरा को लाने की जरूरी है. उन्होंने कहा कि राजनीति में समाज सेवा करना ही मेरा मुख्य लक्ष्य है. भाजपा में भी मुझे पद की कोई लालच नहीं है.