एनसीपी विधायक कमलेश सिंह आज शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर कमलेश सिंह के पुत्र और एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सूर्य सोनम सहित प्रदेश एनसीपी के कई पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का हाथ थामा.
बाबूलाल मरांडी और भाजपा नेता रवींद्र राय ने कमलेश सिंह एवं उनके समर्थकों का स्वागत किया. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कमलेश सिंह अप्रत्यक्ष रूप से लंबे समय से बीजेपी को सहयोग करते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कमलेश सिंह का सहयोग हमेशा पार्टी को रहा है. अब बीजेपी के सदस्य होने के नाते न केवल हुसैनाबाद बल्कि पूरे झारखंड में काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे.
मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कमलेश सिंह के आने से किसी को नाराजगी नहीं होनी चाहिए, बल्कि पार्टी में सदस्यों की संख्या बढ़ने से खुशी होनी चाहिए. कमलेश सिंह पुराने और नए कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.