पीएम मोदी कल यानी 2 अक्टूबर को झारखंड आ रहे हैं. गांधी जयंती के अवसर पर हजारीबाग को करोड़ों की कई परियाजनाओं की सौगात देंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी से आंदोलनरत जेएसएससी सीजीएल छात्रों की मुलाकात कर सकते हैं. छात्र प्रधानमंत्री से मिलकर अपना दर्द साझा करेंगे.
आसाम के सीएम और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने आज मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी करीब 5 छात्र से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही वे हजारीबाग जिले में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां उनकी आदिवासी नेताओं से भी मुलाकात होगी.
हिमंता बिस्वा ने आगे कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणा पत्र लगभग तैयार हो चुका है. घोषणा पत्र के अहम बिंदुओं का उद्घाटन 3 अक्टूबर को किया जाएगा.