JSSC CGL Paper Leak Case
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने छात्रों के हंगामे के बीच दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है. कमेटी परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ी की शिकायतों की जांच करेगी. कमेटी की अध्यक्षता जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता करेंगे. कमेटी में दो सदस्य बनाए गए हैं. आयोग की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी और उप-सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार लाल को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. कमेटी एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
हिन्दुस्थान समाचार