1st Phase Voting In Jammu-Kashmir
जम्मू और कश्मीर विधानसभा के पहले फेज की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में लोगों ने वोटिंग किया. जम्मू-कश्मिर में 10 वर्ष के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत कुल 24 सीटों पर वोटिंग चली. जिसमें से जम्मू के तीन जिलों की 8 विधानसभा सीटें और कश्मीर के चार जिलों की 16 सीटें शामिल हैं. इन सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक हुई. 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत 58.19% दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा मतदान किश्तवाड़ और सबसे कम पुलवामा में हुआ है.
जानिए 5 बजे तक कितना हुआ मतदान?
अनंतनाग – 54.17%
डोडा – 69.33%
किश्तवाड़ – 77.23%
कुलगाम – 59.62%
पुलवामा – 43.87%
रामबाण – 67.71%
शोपियां – 53.64%
वहीं पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है.
पीएम ने आगे लिखा कि मैं उन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जहां आज मतदान हो रहा है, बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं. वहीं अमित शाह ने ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आतंकमुक्त जम्मू-कश्मीर का निर्माण, वहाँ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और विकास कार्यों को गति दृढ़ इच्छाशक्ति वाली सरकार ही दे सकती है.
अमित शाह ने लिखा कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं से मेरी यह अपील है कि एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जो यहाँ के युवाओं की शिक्षा, रोजगार, महिलाओं के सशक्तीकरण और क्षेत्र में अलगाववाद व परिवारवाद की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध हो. पहले मतदान, फिर जलपान.