रांची: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, एनआईएएमटी रांची में एमटेक (सेल्फ फिनांस) कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित है. इसमें चार डिर्पाटमेंट के पांच विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसमें फाउंड्री-फोर्ज टेक्नोलॉजी ,मैन्युफैक्चरिंग इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रीयल मेटेलर्जी, इंवायरमेंटल इंजीनियरिंग, मेटेरियल इंजीनियरिंग (नैनो टेक्नोलॉजी) शामिल है. इसके लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए निर्धारित है.
हिन्दुस्थान समाचार