SEBI : भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने रिलायंस होम फाइनेंस के उद्योगपति अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन लिया है . मार्केट रेगुलेटरी ने अनिल अंबनी के साथ – साथ रिलायंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य संस्थाओं को 5 साल के लिए इक्विटी मार्केट से बैन कर दिया है, और 25 करोड़ का जुर्माना भी लगाया है.

SEBI ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के जाने – माने उद्योगपति अनिल अंबानी पर बड़ा एक्शन साधा है। अनिल समेत 24 अन्य संस्थाओं को इक्विटी मार्केट से 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है. यह पूरा मामला रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के फंड डायवर्सन से जुड़ा है .

सेबी ने अनिल अंबानी को किसी भी लिस्टेड कंपनी या फिर मार्केट के साथ रजिस्टर्ड कंपनी के डायरेक्टर या अन्य मैनेजर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर जुड़ने से भी रोक लगा दिया है. सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस (RHFL) पर भी कड़ा एक्शन लिया है. मार्केट रेगुलेटर ने रिलायंस को सिक्योरिटी मार्केट से छह महीने के लिए बैन कर उस पर 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.