रामगढ़ : रामगढ़ शहर के बाजारटांड़ में एसबीआई बैंक का एटीएम काटकर चोरों ने लाखों रुपए निकाल लिए हैं . इस मामले की सूचना शुक्रवार की सुबह पुलिस को लगी.
बाजारटांड़ में सिटी स्टाइल मॉल के समीप लगे इस एटीएम को पुलिस ने खंगाला . घटनास्थल पर पहुंचे प्रभारी थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने बताया कि चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन काटी है. जिसमें से लाखों रुपए कैश निकल गए हैं. उन्होंने बताया कि बैंक का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है . साथ ही चोरों की शिनाख्त के लिए अन्य स्थानों पर भी लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज निकल जा रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार