रांची: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से बुधवार को विधायक लंबोदर महतो, गृह रक्षा वाहनी के डीजी अनिल पालटा सहित अन्य लोगों ने मुलाकात की. इस अवसर पर विधायक ने राज्यपाल को चार सितंबर को सिंहपुर इंटर कॉलेज में आयोजित होने वाले ‘’शिक्षक सम्मान-सह-प्रतिभा सम्मान समारोह’ में आमंत्रित किया.
वहीं दूसरी ओर गंगवार से गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा के डीजी अनिल पालटा ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की. इसके अलावा राज्यपाल से केन्द्रीय तसर अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक एन०बी० चौधरी ने मुलाकात की और राज्यपाल को संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया. साथ ही राज्यपाल से पूर्व राज्य सभा सांसद अजय मारू ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की.
हिन्दुस्थान समाचार