झारखंड में चंपई सोरेन सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 16 फरवरी (आज शाम) शाम 4 बजे होना है. बता दें कि भूमि घोटाला केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कारण हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद 2 फरवरी को विशेष राजनीतिक परिस्थितियों में गठित नई सरकार में चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. उनके साथ राज्य में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली थी.